सटोरिये को पुलिस ने दबोचा
हापुड सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी व सट्टेबाजों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने सट्टा की खाईबाडी करते हुए एक सट्टेबाज को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से 4735/- रुपये नकदी व सट्टा पर्ची व पैसिल आदि बरामद की है।आरोपी मौहल्ला कासमपुरा का विनोद कुमार उर्फ खन्ना है।सट्टे का अड्डा मिनाक्षी रोड पर चल रहा था।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181