पुलिस ने युवक से पूछा रात में कहां जा रहे हो
हापुड सीमन (ehapurnews.com):जनपद भर में मंगलवार की रात को गश्त कर रही पुलिस ने संदिग्ध लोगों से कड़ी पूछताछ की और बेवजह सड़को पर घूम रहे नौजवानो से घूमने का कारण पूछा।पुलिस ने वाहनो के पेपर्स आदि भी चैक किए।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण, शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों,बाजार,मार्गों आदि में पैदल गस्त एवं संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग की।पुलिस ने पूछताछ के बाद लोगो कोभेज दिया।पुलिस ने चेतावनी दी है कि लोग रात मे सड़क पर बेवजह न घूमे।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065