
कवि सम्मेलन में कवियों किया कविता पाठ
हापुड,सीमन (ehapurnews.com ):हरे कृष्ण संकीर्तन मंडल हापुड के तत्वावधान में रविवार की शाम को हापुड में एक
कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कवि सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. आराधना बाजपेई ने की, जबकि
मंच संचालन डॉ. अनिल बाजपेई ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. सी. पांडेय ने कहा कि साहित्य केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि समाज की आत्मा का दर्पण है।
संस्था सचिव अर्चना कंसल ने कहा कि कवि सम्मेलन जैसे आयोजन समाज को जोड़ने वाली वह कड़ी हैं, जो व्यक्ति को व्यक्ति से, मन को मन से और आत्मा को संस्कृति से जोड़ती हैं।
कोषाध्यक्ष पूनम गुप्ता और सह कोषाध्यक्ष अनीता गुप्ता ने कहा कि जब साहित्य में आध्यात्मिक चेतना का समावेश होता है, तब वह समाज को केवल दिशा ही नहीं देता, बल्कि चरित्र भी गढ़ता है।
डॉ. आराधना बाजपेई ने अपनी रचना प्रस्तुत कर साहित्य की आध्यात्मिक एवं मानवीय शक्ति को रेखांकित किया। उन्होंने भावपूर्ण स्वर में पढ़ा—
“पांच अगस्त सन बीस अनु, धन्य अवध पुर धाम,
दुल्हन सी नगरी सजी, लौटे सीताराम।”
तथा—
“अनु सारथी जब बने, कान्हा जैसा धीर,
दिव्य शक्ति से भर गए, अर्जुन के सब तीर।”
इन पंक्तियों ने सभागार को भक्ति, इतिहास और आत्मिक ऊर्जा से भर दिया।
गजरोला से पधारी कवयित्री डॉ. मधु चतुर्वेदी ने भी अपनी रचना से छाप छोड़ी
प्रख्यात कवि एवं साहित्यकार डॉ. अनिल बाजपेई ने राम-भक्ति और जीवन-दर्शन से युक्त पंक्तियाँ—
“राम बड़ा इक नाम है, अतुल अनादि अकाम ,
अनिल देवता कर रहे ,तैंतीस कोटि प्रणाम
समय भले कितना जटिल, जीवन में हो रात,
पर अच्छों का अनिल, कान्हा देते साथ।”
पढ़कर सभागार को अध्यात्म और आशा से आलोकित कर दिया।
गाजियाबाद से पधारी कवयित्री डॉ. निवेदिता शर्मा ने पढ़ा ,
जिस माता ने दूध पिलाया
पिता ने दिया निवाला है
उस मात पिता के चरणों में
मंदिर और शिवाला है
के माध्यम से सभागार को श्रद्धा, संस्कार और करुणा से भर दिया।
पिलखुवा से पधारे ओज कवि डॉ. सतीश वर्धन ने राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत पंक्तियाँ—
“मीर जाफरों, जयचंदों की कमी नहीं है देश में,कोई साधु वेश में रहता कोई मौलवी वेश में “
पढ़कर श्रोताओं में राष्ट्रभाव और चेतना की ज्वाला प्रज्वलित कर दी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमी, गणमान्य नागरिक एवं कवि उपस्थित रहे। समूचा वातावरण काव्य, संवेदना, राष्ट्रभाव और आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर रहा।
इस अवसर पर डॉ. सुनीता शर्मा, संतोष शर्मा, आशा भटनागर, डॉ. प्रेमलता तिवारी, पूनम अधाना, विनीता चौधरी, नीलम गोयल, बीना अग्रवाल, शारदा शर्मा, पारुल जिंदल, सिमरन गोयल, बबीता सिंह, ललित गोयल, सुनील कंसल प्रमोद जिंदल, सुनील, सत्य प्रकाश, बबीता सिंह,शिल्पी गर्ग, एवं अजय बंसल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हेल्थ इंश्योरेंस पर वाहनों के इंश्योरेंस हेतु संपर्क करें: 9756129288 || उत्कृष्ट विहान ||

























