दहपा महादेव कांवड़ मार्ग की दुर्दशा

0
47









दहपा महादेव कांवड़ मार्ग की दुर्दशा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हैंडलूम नगरी पिलखुआ के अंतर्गत एक गांव दहपा है जिसमें भगवान शिव का एक प्राचीन मंदिर है जिसकी मान्यता के कारण ही लाखों भक्त व कांवडिए भगवान भोले का जलाभिषेक करते है,परन्तु ग्राम अचपलगढ़ी- देहपा मार्ग अपनी दुर्दशा पर बदहाली के आंसू बहा रहा है।मार्ग स्थान-स्थान से टूटा है पानी भरा है,जो कांवडियो के लिए सिर दर्द साबित हो रहा है।ग्रामीण बताते है कि दहपा महादेव कांवड़ यात्रा मार्ग पर करीब दो दशक से इस रास्ते पर कोई कार्य नहीं हुआ है और यह मार्ग करीब एक दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ता है।हजारों की संख्या में स्कूली बच्चे रोजाना इसी रास्ते से गुजरते हैं और अनेक चोटिल होते है। ठेला रेडी वाले लोग इस रास्ते से गुजरते वक्त उनकी ठेला रेडी ऊंचे-नीचे गड्ढे में पड़ने से गिर जाती है और गिरकर उनका भारी नुकसान हो जाता हैं ।ग्रामीणो की मांग है कि इस मार्ग की दुर्दशा से लोगो को राहत दिलाई जाए।

कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here