पिछले एक हफ्ते से मकान पर टिका खम्भा अभी नहीं हुआ सीधा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर की रिफ्यूजी कॉलोनी में बिजली का एक सीमेंट वाला खंभा पिछले एक हफ्ते से एक मकान पर टिका हुआ है जिससे हादसे का ड़र मंडरा रहा है। ना जाने क्यों संबंधित विभाग के अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं और लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे में यदि कोई अनहोनी होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए जिससे भविष्य में इस तरह की गलती ना हो।
आपको बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर की रिफ्यूजी कॉलोनी में बिजली का यह खंभा एक ओर झुका हुआ है। ऐसे में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। यदि खंभा जरा सा फिसल जाए तो कोई इसकी चपेट में आ सकता है। इस घोर लापरवाही को अंजाम देने वाले ठेकेदार की नकेल कसने की जरूरत है। आप ही सोचिए जरा सी लापरवाही जानलेवा भी साबित हो सकती है। इस खंभे को झुके हुए एक हफ्ता हो गया है जिससे लोगों में नाराजगी है।
The Prime School in Babugarh Chhawani
DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2025/01/DEEWAN-GLOBAL-SCHOOL.jpeg)