हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन बाबा के राष्ट्रीय कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन उर्फ बबलू व इमरान वहीद यूथ विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा एक भव्य इफ्तार पार्टी और भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन केवल भोजन तक सीमित नहीं था, बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता, भाईचारे और सामाजिक सौहार्द का एक शानदार प्रतीक भी था।
जब एक ही पंक्ति में बैठकर सभी धर्मों और समुदायों के लोग भोजन ग्रहण करते हैं, तो यह संदेश जाता है कि हम सब एक हैं, हमारा समाज एक है और हमारी संस्कृति आपसी प्रेम, सम्मान और सहयोग की नींव पर टिकी है। आज के इस कार्यक्रम ने यही भावना साकार की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन उर्फ बबलू ने अपने समस्त कार्यकर्ताओं में समस्त कार्य करणी का व समस्त साथियों का आभार प्रकट किय। इस दौरान जिला अध्यक्ष हापुड़ नितिन जाटव धर्मेंद्र जयंत साहब सचिन त्यागी ठाकुर धर्मेंद्र सिसोदिया संजय राजू ठाकुर बिट्टू ठाकुर अंशुमान त्यागी नासिर चौधरी नदीम मुनेश शर्मा आलम प्रदीप कुमार कपिल गुर्जर चौधरी इसरार अमित सिंह वह खालिद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
The Prime School in Babugarh Chhawani
DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651

