VIDEO: चोरी हुई बाइक देख मालिक की ख़ुशी का ठिकाना ना रहा

0
212









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जो शातिर किस्म के अपराधी हैं। यह चोर पलक झपकते ही वाहनों को चुरा लेते थे जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने 15 बाइक और एक स्कूटी, तमंचा कारतूस बरामद किए हैं। बरामद बाइकों को पुलिस ने हापुड़ कोतवाली के परिसर में खड़ा कर दिया जिन्हें देखकर वाहन स्वामियों कि खुशी का ठिकाना ना रहा। चोरी हुई बाइक के साथ वाहन स्वामियों ने उम्मीद खोदी थी लेकिन पुलिस की कार्रवाई के दौरान बरामद हुए चोरी किए गए वाहनों को देखकर सभी ने पुलिस का आभार जताया।
बता दें कि पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एसएसवी कॉलेज के पास से चेकिंग के दौरान मेरठ के मुंडाली के गांव आड़ का नईम और भोजपुर के फरीदनगर का जुबेर को गिरफ्तार कर लिया।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here