
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में हाईवे किनारे स्थित एक हाईवे के संचालक पर साझेदार ने दो करोड़ 55 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसपी को शिकायत पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गाजियाबाद के संजय नगर निवासी नागेंद्र चौधरी उर्फ नीरज चौधरी ने शिकायत पत्र देकर बताया कि उन्होंने गढ़ क्षेत्र में हाईवे किनारे स्थित होटल व ढाबा के संचालक दंपति के साथ वर्ष 2023 में यमुना एक्सप्रेसवे वृंदावन कट के निकट मथुरा के गांव के पास साझेदारी में होटल और ढाबा खुला था। आरोपी दंपति ने उनसे हिस्सेदारी और अन्य खर्च के लिए एक करोड़ 67 लाख 80 हजार रुपए बैंक खातों के माध्यम से ले लिए। इसके अलावा 87 लाख 45 हजार रुपए नकद ले लिए। होटल का संचालन शुरू किया गया। आरोपियों ने साझेदारी की शर्तों का पालन नहीं किया। वहीं फर्जी दस्तावेज के जरिए होटल को बिना किसी अधिकार अन्य व्यक्ति को बेच दिया। पीड़ित ने मामले में एसपी से कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


























