हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में डेंगू के अब तक मिले मामलों का आंकड़ा 200 पार कर गया है। डेंगू के अब तक मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 209 पहुंच गई है। जिले में डेंगू का प्रकोप ना फैले इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं लेकिन डेंगू के मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। यदि 2017 से लेकर 2022 तक के आंकड़े पर निगाह डालें तो वर्ष 2021 में ही डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 230 पहुंच गया था। अन्य वर्षों में अधिकतम 106 तक गया। इस वर्ष डेंगू के मामले तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं। अभी तक डेंगू के 209 मामले सामने आ चुके हैं।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूर-चूर नाम के साथ और भी बहुत कुछ: 9756665683