
हापुड में चलेगा No Helmet , No Fuel अभियान
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):हापुड के जिला पूर्ति दफ्तर में गुरुवार को NO Helmet No Fuel के अन्तर्गत जिला पूर्ति अधिकारी व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी तथा जनपद के समस्त पेट्रोल पम्पो के प्रोपराइटर/प्रबन्धको के साथ बैठक आयोजित की गयी।
जिसके अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 08.01.2026 से दिनांक 14.01.2026 तक नो हेलमेन्ट नो फ्यूल पखवाड़े के रूप में मनाये जाने की घोषणा की है। इस पखवाड़े के अन्तर्गत दो पहिया वाहन के चालक एव साथ बैठी सवारी को हेलमेंट पहना अनिवार्य किया गया है अनुपालन न करने वाले दो पहिया वाहन चालाको को तथा बिना सीट बेल्ट लगाये चार पहिया वाहन चालको को पेट्रोल/डीजल/सी०एन०जी० नही दिया जायें, जिसका कठोरता से पालन किया जाना सुनिश्चित किया जायेंगा। समस्त पेट्रोल पम्प स्वामियों को यह भी निर्देश दिये गये कि वह उनसे ईधन लेने आने वाले ऐसे दो पहिया वाहन चालको जिन्होने हेलमेंट नही पहना है उन्हे हेलमेंट पहने के लिये जागरूक करें व उन्हे हेलमेंट पहने के उपरान्त ही ईधन देना सुनिश्चित करें। अगर कोई भी व्यक्ति NO Helmet No Fuel के अभियान के निर्देशों का पालन नही करता है तो परिवहन विभाग व यातायात पुलिस के द्वारा नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेंगी।
1st Mall of Hapur || M. 9557396447

























