हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सद्दीकपुरा में एक पुत्र अपनी मां से मारपीट कर रहा था। शोर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचा पड़ोसी ने जब दोनों में बीच बचाव का प्रयास किया तो पुत्र ने पड़ोसी की ही पिटाई कर डाली। जानकारी के अनुसार इरफान और आमिर मोहल्ला सद्दीकपुरा में किराये के मकान में रहते है। शुक्रवार को आमिर अपनी मां के साथ मारपीट कर रहा था। इस दौरान महिला का शोर सुनकर इरफान मौके पर पहुंचा और आमिर को रोकने लगा। आमिर ने इरफान के साथ मारपीट कर दी। इरफान का शोर सुनकर मौके पर पहुंची मां के साथ भी मारपीट कर दी। कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़