
कांग्रेस के गणतंत्र दिवस समारोह हेतु राष्ट्रीय सचिव और पश्चिमी उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी को न्यौता
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):हापुड कांग्रेस का एक डेलिगेशन सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस के मुख्यालय पर पहुंचा और राष्ट्रीय सचिव व पश्चिमी उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रदीप नरवाल से मुलाकात की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल को 26 जनवरी को हापुड़ में गणतंत्र दिवस समारोह में पहुंचने का निमंत्रण दिया हैं। राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने कहा हैं कि वे 26 जनवरी को हापुड़ में गणतंत्र दिवस समारोह में जरूर आयेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने बताया हैं कि रविवार को 26 जनवरी की तैयारी के संदर्भ में एक बैठक जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर एक बैठक की गई थी। जिसकी तैयारी के लिए अभी से ही नेताओं को निमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में पिलखुआ नगर अध्यक्ष रजनीश त्यागी, लाल बहादुर, सुधीर शर्मा, मोहम्मद नफीज, कपिल शर्मा, प्रेम कुमार, विक्की शर्मा, गौरव गर्ग, भरतलाल शर्मा, रजत त्यागी, तरुण कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
























