हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा शहर के छह मार्गों पर 59 लाख से स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। नगर पालिका ने तीसरी बार टेंडर निकला है। अब तक बजट की कमी के चलते ठेकेदार टेंडर लेने से बच रहे थे। हापुड़ नगर पालिका परिषद द्वारा शहर की दिल्ली रोड पर 16.15 लाख, गढ़ रोड पर 10.67 लाख, मोदीनगर रोड पर 5.33 लाख, बुलंदशहर रोड पर 10.67 लाख, मेरठ रोड पर 16.15 लाख से पालिका सीमा पर स्वागत द्वार का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही रंग-बिरंगी लाइटें भी लगाई जाएंगी।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
