सर्दी के कहर से कंपकंपा रहे बंदर को नर्सरी में कराया भर्ती
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के तगासराय में स्थित शिव मंदिर के पास मंगलवार की सुबह एक बंदर ठंड के कारण कंप-कंपाने लगा और वह सड़क पर गिर गया जिससे वह घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने जब बंदर की मदद करने का प्रयास किया तो चारों तरफ बंदर इकट्ठे हो गए। इसके बाद उन्होंने वन विभाग को मामले से अवगत कराया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बंदर का रेस्क्यू कर उसे नर्सरी में भर्ती कराया है।
इन दिनों ठंड का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बर्फीली हवाओं के कारण लोगों के साथ-साथ वन्यजीवों पर भी इसका असर दिखाई पड़ रहा है। हालत यह है कि ठिठुरन भरी सर्दी के आगे हर कोई बेबस नजर आ रहा है। मंगलवार को हापुड़ के तगा सराय में स्थित शिव मंदिर के पास सर्दी के के कारण एक बंदर कंप-कंपाने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने जब बंदर को देखा तो तुरंत उन्होंने वन विभाग को मामले की जानकारी दी। वन विभाग की टीम देर किए बिना मौके पर पहुंची और बंदर को पकड़कर नर्सरी में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार चल रहा है।
हापुड़ में खुल गया है QUIRKO’S CAFE N RESTO: 7895153497