सचल पशुचिकित्सा वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com):जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा हापुड़ के दिशा-निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ हिमांशु गौतम द्वारा 21 अक्टूबर 2024,सोमवार को पशुपालन विभाग हापुड द्वारा राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत एफ०एम०डी० टीकाकरण के पाँचवें चरण हेतु टीका-कर्मियों के सचल पशुचिकित्सा वाहन को हरी झंडी दिखाकर विकास भवन हापुड़ के प्रांगण से रवाना किया गया। अभियान के अन्तर्गत जनपद हापुड़ की 273 ग्राम पंचायतों में 3 लाख 13 हजार गौवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं का टीकाकरण कराया जायेगा। उक्त टीकाकरण अभियान 04 दिसम्बर 2024 तक चलेगा। उक्त अभियान के अन्तर्गत पशु को खुरपका मुँहपका रोग से बचाव हेतु टीका लगाया जायेगा जिससे पशु बीमारी से सुरक्षा प्राप्त करेगा व उत्पादन योग्य बना रहेगा। टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत टीकाकृत पशु का विवरण भारत सरकार के पोर्टल भारत पशुधन एप पर अपलोड किया जायेगा।
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी हापुड़ ने बताया कि जनपद में 17 टीमें टीकाकरण हेतु लगायी गयी है जिनमें पशुचिकित्साधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मी व प्रशिक्षित टीकाकरण कार्यकर्ता सम्मलित किये गये हैं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी कर्मियों को मनोयोग से अभियान को सफल बनाने तथा टीकाकरण कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश देते हुए टीमों को रवाना किया गया एवं जनपद के पशुपालकों से अपील की गयी है कि वे अपने पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए टीकाकरण अवश्य करायें।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214