विधायक ने 20 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले मार्ग का किया भूमि पूजन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ विधान सभा क्षेत्र सुरक्षित से भाजपा विधायक विजयपाल आढती ने सोमवार को ग्राम असरा से साफियाबाद लौटी मार्ग पर काली नदी सेतु, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुराक्षात्मक कार्य का विधायक विजयपाल आढती ने भूमि पूजन करके श्री गणेश किया।इस निर्माण कार्य पर लगभग 20 करोड़ रुपए खर्च होंगे।निर्माण कार्य को लोक निर्माण विभाग हापुड़ द्वारा कराया जाएगा।विधायकने कहा कि वह क्षेत्र के विकासके लिए सदैवतत्पर है।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता व अशोक बबली, दिनेश त्यागी, अमित सिवाल सुधीर शर्मा, महेश शर्मा, मनोज मुखिया, मंगत सिंह,अमित चौधरी सोनवीर प्रधान, अंशु, सुभाष त्यागी ,सोमवीर सिंह सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244
