विधायक ने सीएम से भेंट कर हापुड के विकास की मांग की
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ के विधायक विजयपाल आढती ने बुधवार को लखनऊ में कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ से भेंट कर हापुड विधान सभा क्षेत्र के विकास हेतु अनेक मांगें रखी।विधायक की मुख्य मांग है-सेतु निगम के दो पुल( असारा का पुल, झंडा का पुल) निर्माण कार्य,2-किसानों पर दर्शाया जा रहा बकाया बिजली बिल की समस्या,3- हापुड़ से श्यामपुर-मलकपुर सड़क चौड़ीकरण निर्माण।4- हापुड़ से सलाई-भटैल सड़क चौड़ीकरण निर्माण।5- किसानों की गन्ना भुगतान संबंधी समस्या को रखा।6- सिंभावली शुगर मिल की दोनों यूनिटों में कर्मचारी का वेतन व ट्रांसपोर्ट के भुगतान संबंधी समस्या व हड़ताल समाप्ति के संबंध में।7- ग्राम श्यामपुर में इंटर कॉलेज की मांग है।मुख्यमंत्री ने विकास का आश्वासन दिया है।विधायक ने विश्वास जताया है कि मांग जल्दी पूरी होंगी।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867
