
विधायक ने जरूरतमंद को दिलाए तीन लाख 80 हजार
हापुड सीमन (ehapurnews.com):हापुड के विधायक विजयपाल आडती अग्रिम रह कर क्षेत्र के बीमार लोगों की मदद में अहम भूमिका निभा रहे है और मुख्यमंत्री कोष से हर सम्भव मदद दिला रहे है।विधानसभा क्षेत्र हापुड़ की श्रीमती राजवती को विधायक के पत्र पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता रू 380000 रूपए की स्वीकृति न्यूट्रिमा हॉस्पिटल मेरठ को भेज दी गई है।
जय गुरुदेव ज्वेलर्स से खरीदें सोने, चांदी व डायमंड की ज्वेलरी: 9634998846























