विकास कार्यों की स्वीकृति पर विधायक ने सीएम का जताया आभार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ विधानसभा से विधायक विजयपाल आढ़ती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा की और विकास कार्य को मिली मंजूरी के लिए आभार जताया।
लोकनिर्माण विभाग द्वारा राजमार्ग 24 से ततारपुर जाटव बस्ती तक लगभग 58.57 लाख, राजमार्ग 235 से हितकारी फार्म हाउस होते हुए असौड़ा मार्ग लगभग 55.36 लाख, ग्राम खड़खड़ी से मलकपुर गुरुद्वारा संपर्क मार्ग लगभग 43.97 लाख, बछलौता ब्रिज की पटरी लगभग 77.55 लाख, सालेहपुर से कोटला मार्ग लगभग 8.15 लाख, नली इंटर कॉलेज से लोधा राजपूत की मंडी तक लगभग 26.53 लाख, बड़ौदा सिहानी से सालेपुर मार्ग लगभग 20.87 लाख, बाबूगढ़ बी.बी. नगर रोड पेट्रोल पंप से गढ़ी मार्ग लगभग 39.58 लाख, ग्राम उबारपुर रोड से भटियाना हापुड़ रोड 59.42 लाख, बाबूगढ़ बी.बी. नगर मार्ग से बागड़पुर मार्ग का नवनिर्माण कार्य लगभग 67.55 लाख,दोयमी, धनौरा, वझीलपुर, असरा मार्ग से खड़खड़ी मलकपुर मार्ग का नवनिर्माण कार्य लगभग 80.31लाख, ग्राम हरसिंहपुर से कोटला मार्ग का नव निर्माण कार्य लगभग 1.28 करोड, ग्राम हिमायुपुर तोता प्रजापति के मकान से लेकर शमशान घाट तक मार्ग का नवनिर्माण कार्य लगभग 80.72 लाख, बाबूगढ़ बागड़पुर मार्ग से पुलिस लाइन मार्ग का नवनिर्माण कार्य लगभग 70.76 लाख, अलीपुर मुगलपुर मार्ग से दयानतपुर मार्ग का नवनिर्माण कार्य 180.62 लाख के विकास कार्यो की मंजूरी मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया।