मेरठ के बदमाशों ने हापुड़ में डेरा डाला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में मेरठ के बदमाशों ने एक तरह से डेरा डाल लिया है। यह तथ्य जनपद हापुड़ की पुलिस द्वारा बदमाशों की धर पकड़ा के लिए चलाए जा रहे अभियान से उजागर हुआ है जिनके कब्जे से हथियार, नकदी व बाइक बरामद हुए है।
यदि जनपद हापुड़ की पुलिस द्वारा गत तीन माह में पकड़े गए बदमाशों पर नजर डालें तो ज्यादातर बदमाश जनपद मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट इलाके के हैं, जो वारदात को अंजाम देने के इरादे से जनपद हापुड़ सीमा में प्रवेश करते है और वारदात को अंजाम देकर उड़न छू हो जाते है। ये बदमाश जनपद हापुड़ की पुलिस की नजर से बच नहीं पा रहे है। पुलिस को मेरठ के बदमाशौं को जनपद में शरण देने वालों, हथियार मुहैय्या कराने वालों को भी सबक सीखाना चाहिए।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950