कार सवार बदमाशों ने यात्री को बंधक बनाकर की लूटपाट, चबा डाली उंगली

0
67









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के में एक युवक के साथ लूटपाट कर उसे पिलखुवा गुलावठी रोड पर फेंकने का मामला सामने आया है। पीड़ित गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के गांव अठसैनी का रहने वाला है जिसने बताया कि आरोपियों ने 71 हजार रुपए लूट लिए। उसकी उंगली चबा दी और आंख पर पट्टी बांधकर पिलखुवा गुलावठी रोड स्थित फार्म हॉउस के पास फेंक दिया। पुलिस ने एएसपी के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा दर्ज किया है।
अठसैनी निवासी योगेंद्र कुमार ने बताया कि वह निजी कंपनी में सहायक प्रबंधक है। 9 जून की रात वह गाजियाबाद की ओर से एक गाड़ी में सवार होकर वापस लौट रहे थे। एक गाड़ी में पहले से ही पांच व्यक्ति मौजूद थे जिन्हें उन्होंने यात्री समझा। छिजारसी टोल प्लाजा पार करते ही कार में सवार बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर पिटाई शुरू कर दी। विरोध करने पर एक बदमाश ने तो उनके बीच की उंगली दांत से चबा दी। बदमाशों ने बाग में रखे 56,000, जेब में रखे 5,000 और एक अन्य अज्ञात सवारी के 2,000 लूट लिए। यातनाएं देकर बैंक एटीएम का पिन भी पूछ लिया और 10,000 रुपए निकाल लिए। इसके बाद आरोपी पिलखुवा गुलावठी रोड स्थित करण फार्महाउस के पास अंडरपास पर आंखों में पट्टी बांधकर फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है जो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहीं है।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here