बदमाश 24 हजार का डीजल ले भागा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थान गढ़मुक्तेश्वर के अंतर्गत कार सवार बदमाश एक पैट्रोल पम्प से करीब 24 हजार रुपए का डीजल ले कर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जागृति विहार मेरठ के राजीव बंसल का गांव सरुरपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर पैट्रोल पम्प है। बात शुक्रवार की है जब एक कार सवार युवक पैट्रोल पम्प पर पहुंचा और उसने कार में रखी हुई 5 प्लास्टिक की केनों में डीजल भरवा लिया जिसकी कीमत करीब 24 हजार रुपए है। कार चालक पैट्रोल कर्मियों को भुगतान दिए बगैर ही भाग निकाला। पैट्रोल पम्प पर तैनात कर्मियों ने कार का पीछा भी किया, परंतु वह हाथ नहीं आया।
यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पैट्रोल पम्प मालिक ने गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने कार नम्बर प्लेट की जांच की तो नम्बर बाइक का निकला। यानि की कार पर नम्बर प्लेट फर्जी निकली। पुलिस तहकीकात में जुटी है।