हापुड़, सीमन/निशांत शर्मा (ehapurnews.com): हापुड़ की रेलवे रोड अब धीरे-धीरे चेन स्नेचिंग रोड बनती जा रही है। यहां आए दिन महिला और पुरुषों के साथ चेन स्नैचिंग के मामले सामने आ रहा है। ताजा मामला हापुड़ की फ्रीगंज रोड की है जहां प्रेमपुरा निवासी महिला सरिता की ढाई तोले की चेन बदमाश लूटकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।
बता दें मामला सोमवार की रात का है जब हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर सरिता वॉक कर रही थी तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला का पीछा कर चैन झपट ली और मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरु कर कार्रवाई में जुट गई है।
FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery, अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342
