प्रभारी मंत्री ने स्वस्थ हुए कबूतरों को खुले आसमान में उड़ाया
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com):उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री एंव हापुड जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बुधवार को जैन समाज हापुड द्वारा संचालित निशुल्क पक्षी औषधालय के स्वस्थ हुए कबूतर को खुले आसमान मे उड़ाया और कहा कि जैन समाज मूक पक्षियो के लिए जीवदया का एक श्रेष्ठ कार्य कर रहा है।उन्होंने कहा कि जैन समाज सदैव ही सेवा, दया,समाज हित के कार्यो को करता रहता है। बिना सरकारी सहायता के जैन समाज द्वारा निशुल्क पक्षी औषधालय का संचालन करना एक प्रशंसनीय कार्य है।उन्होंने जैन समाज के तथा पक्षी औषधालय समिति के अध्यक्ष विनीत जैन, उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, महामंत्री राजीव जैन, मंत्री आकाश जैन, कोषाध्यक्ष अर्चित जैन, तुषार जैन का इस पुनीत सेवा कार्य को संचालित करने के लिए आभार व्यक्त किया। पक्षी औषधालय के डाo निशांत कौशिक ने पक्षी औषधालय की व्यवस्थाओ की जानकारी दी तथा बताया कि जैन समाज द्वारा संचालित इस पक्षी औषधालय मे घायल पक्षियो का निशुल्क उपचार किया जाता है औषधालय पर मोबाइल स्कूटर एम्बुलेंस है जो सूचना मिलने पर तुरंत घायल पक्षी को औषधालय ले आती है। गम्भीर रूप से घायल जिस पक्षी का उपचार यहाॅ सम्भव नही है उसे तुरंत दिल्ली के जैन समाज द्वारा संचालित निशुल्क औषधालय को भेजा जाता है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

