मिल के कर्मचारियों ने अफसरों के घरों की जलापूर्ति की बंद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सिंभावली शुगर मिल के कर्मचारियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है जिन्होंने वेतन एरिया अवकाश के भुगतान व अन्य मांगों को लेकर धरना दिया हुआ है। रविवार को चौथे दिन कर्मचारियों ने मिलकर अधिकारियों के आवासों की पानी आपूर्ति ही बंद कर दी और अपना विरोध जाहिर किया। उनका कहना है कि उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। वह आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे हैं। इस दौरान इंद्रजीत सिंह, ताहिर अल्वी, रिशिपाल, देवेंद्र चौधरी, चतुर्भुज शर्मा, राजबहादुर आदि ने धरना प्रदर्शन दिया।
प्रोफेशनल्स की मदद से अपने घर को बनाएं मॉडर्न: 6398948140
