बिचोलिए ने एक हजार रुपए न मिलने पर रुकवाया निकाह
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में निकाह के दौरान बिचौलिए ने हंगामा खड़ा कर दिया। दुल्हन पक्ष ने निकाह के दौरान बिचौलिए को एक हजार रुपए नहीं दिए। इसके बाद विचोलिया आग बबूला हो गया और उसने निकाह की रस्म को रूकवाते हुए जमकर बवाल काटा। बारात में आए लोगों को भी वापस भेज दिया। इसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने किसी तरह दूल्हे को रोका और पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया। मामला शांत करा कर निकाह कराया।
गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी का निकाह नोएडा के एक गांव के रहने वाले युवक से तय किया था। निश्चित तारीख पर बुधवार की रात गांव में बारात आई। दुल्हन पक्ष ने बारातियों का स्वागत किया। निकाह के दौरान दुल्हन पक्ष ने बिचौलिए को एक हजार रुपए नहीं दिए। इसी से नाराज होकर बिचौलिए ने निकाह की रस्म को रुकवा दिया और जमकर हंगामा किया। इस दौरान गहमा गहमी का माहौल बन गया। बिचौलिए ने बारात में आए लोगों को भी वापस भेज दिया। किसी तरह लड़की पक्ष ने दूल्हे को वहीं रोक लिया और पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों में समझौता करा कर स्थिति को संभाला और निकाह कराया।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point