हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला बुधवार को हापुड़ पहुंची जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर महिलाओं की समस्याएं सुनी और संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लापरवाही बरतने पर अधिकारियों को फटकारा और कहा कि सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जाए। सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाने में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। डॉ. मीनाक्षी भराला ने अधिकारियों को जमकर लताड़ा और कड़ी फटकार भी लगाई।
राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला बुधवार को हापुड़ पहुंची जहां उन्होंने लोक कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अधिकारी ने उन्हें यह नहीं बताया कि किस दिनांक में किस स्थान पर कैंप लगाए गए हैं। ऐसे में उन्होंने अधिकारी को जमकर फटकारा और उसके बाद महिलाओं की समस्याएं सुनी।
महिलाओं की समस्या सुन लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को भी डॉ. मीनाक्षी भराला ने चेतावनी भी दी कि किसी भी स्थिति में लापरवाही नहीं बरती जाएगी। नमामि गंगे गंगा की जिला संयोजिका अलका निम ने डॉक्टर मीनाक्षी भराला का स्वागत किया। बैठक में एडीएम संदीप कुमार, एसडीएम अंकित वर्मा, क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point