हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में गंगा स्नान के लिए बृजघाट आने वाले श्रद्धालुओं के साथ पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली का मामला जोर-शोर से गरमाया। ठेकेदार के खिलाफ जुलाई वर्ष 2022 में एफ आई आर तो हुई लेकिन नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर द्वारा कुछ खास कदम नहीं उठाया गया। उस दौरान पालिका के अध्यक्ष सोना सिंह थे जिन्होंने ठेकेदार के खिलाफ कोई खास कदम नहीं उठाया जिसके चलते लोगों में काफी नाराजगी है। अब सोना सिंह समाजवादी पार्टी के टिकट पर एक बार फिर गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर चुनावी मैदान में उतरे हैं जिन्होंने सबसे पहले नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी के साथ आपको बता दें कि दावे तो तमाम किए गए लेकिन ब्रजघाट में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए स्थाई बैरिकेडिंग तक की व्यवस्था नहीं हो सकी है। गढ़मुक्तेश्वर की नगर पालिका परिषद का गठन 35 साल पहले हो गया था लेकिन अभी तक बैरिकेडिंग ना होने की वजह से विकास को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं चुनाव में इस दौरान ठेकेदारी का मामला भी गर्माने की उम्मीद है।
Home Garhmukteshwar News || गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़ निकाय चुनाव: गढ़ में गर्मा सकता है पार्किंग ठेकेदार की मनमानी का...