हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ का बाजार धीरे-धीरे शिव भक्ति के रंग में रंगने लगा है. जगह-जगह भोले के भक्त कपड़े खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं. हापुड़ की गोल मार्केट में भी शिवभक्त कपड़े खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि दुकानदारों का कहना है कि कोरोना की वजह से काम बेहद ज्यादा प्रभावित है.
बता दें कि कावड़ यात्रा पर कोरोना काल के दौरान ग्रहण लग गया था. दो वर्षों के बाद शिव भक्त बड़ी संख्या में जल लेने के लिए जा रहे हैं. इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त किए हैं.