हनुमान मंदिर गढ़ के मंहत को मिली धमकी

0
161






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव लोधीपुर सोबन में स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत रामराज महाराज को धमकी भरा फोन आने से धर्म प्रेमियों में रोष व्याप्त है।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार 30 मार्च को किसी अंजान महिला ने महंत को फोन पर मैसेज देकर कहा कि मैं आपसे जुड़ना चाहती हूं, जिस पर महंत ने कहा कि आप परमात्मा से जुड़िए, हमसे जुड़ने का क्या फायदा है। इसके बाद महंत के फोन पर एक अप्रैल को फोन आया जिस पर बताया गया कि वह क्राईम ब्रांच प्रयागराज से आलोक कुमार वर्मा बोल रहा हूं, आप मामले को ले देकर निबटा ले, वरना आपको भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। इस धमकी के बाद से महंत दहशत मे है। महंत ने पूरे प्रकरण की जांच की मांग की हैय

विश्वसनीयता के साथ कराएं Full Body Checkup, वह भी सबसे कम दामों पर: 7817982711





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here