
जीवन बीमा एजेंट ने किस्त हड़पी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लाइफ इंश्योरेंस के एक एजेंट द्वारा किस्त जमा न करने से पीड़ित परिवार जीवन बीमा के लाभ से वंचित रह गया। पीड़ित परिवार ने एजेंट के विरुद्ध हापुड़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार हापुड़ के गांव नूरपुर के रिटायर्ड फौजी चमन सिंह ने वर्ष 2020 में इंडिया बैंक पक्का बाग से ₹तीन लाख रुपए का ऋण लिया था। बैंक के कहने पर उसने अपने बेटे सुधीर का जीवन बीमा एजेंट मनीष कुमार के माध्यम से एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कराया था। वह बीमा की किस्त 25 हजार रुपए प्रति वर्ष एजेंट मनीष कुमार के माध्यम से जमा कराता रहा है। दुर्भाग्य वंश सुधीर का 8 जुलाई 2024 को एक सड़क हादसे में निधन हो गया। बीमा धनराशि साढ़े बारह लाख रुपए के स्थान पर उसके खाते में 95648 रुपए आए हैं। मालूम करने पर पता चला कि एजेंट मनीष कुमार ने बीमा किस्त की पूरी धनराशि जमा नहीं की है। पुलिस जांच कर रही है।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020























