हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : अपने आप को तंत्र-मंत्र का सम्राट बताने वाले बाबा फरीद बंगाली लोगों, खासतौर पर महिलाओं, को ठगने वाला फिर एक बार हापुड़ में आ धमका है और इश्तहार के माध्यम से अपना सम्पर्क सूत्र मोबाइल नम्बर हापुड़ में चेलों से वितरित कराया है। ऐसे ठगों के बहकावें में न आए, वरना पछताना पड़ेगा।
बंगाली इश्तहार में पति-पत्नी में अनबन, सौतन से छुटकारा, मनचाहा प्यार आदि कष्टों से राहत दिलाने का वादा करता है। पुलिस को ऐसे ठगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
चर्मरोग, एलर्जी के इलाज के लिए कॉल करें: डां. शिशिर गुप्ता: M.B.B.S ,MD 9837509509
