राज्य कर विभाग के साथ हुई व्यापारियों की बैठक में उठा सर्वे का मुद्दा

0
229








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के रेवती कुंज में स्थित राज्य कर विभाग के कार्यालय में सोमवार को व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन किया गया जहां विभाग के अधिकारियों तथा व्यापारियों के बीच एक बैठक हुई जिसमें आरएफआईडी लगाने की व्यवस्था के साथ-साथ विभाग के अधिकारियों ने व्यापारियों को नियम कानून के बारे में अवगत कराया। इस दौरान व्यापारियों ने जोर-शोर से अपनी समस्याओं को उठाया। अधिकारियों ने ध्यान पूर्वक व्यापारियों की समस्याओं को सुना। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी द्वारा कराए जा रहे सर्वे व जीएसटी छापे का मुद्दा बैठक में जोर शोर से गर्माया।
हापुड़ के राज्य कर विभाग कार्यालय में हुई अधिकारियों व व्यापारियों की बैठक में लाल चन्द्र, उपायुक्त राज्य कर हापुड़, डा० संजीव पाठक, उपायुक्त राज्य कर हापुड़, अजय कुमार पाण्डेय, सहायक आयुक्त (प्रशा0) राज्य कर हापुड़, सूरज सिंह गौतम, सहायक आयुक्त राज्य कर हापुड़, यतीन्द्र कुमार, सहायक आयुक्त राज्य कर हापुड़ एवं अभय पटेल सहायक आयुक्त राज्य कर हापुड़ तथा हापुड़ के समस्त अधिकारियों सहित विजय अग्रवाल, उ0प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल, हापुड़, ललित अग्रवाल छावनी वाले, अध्यक्ष, संयुक्त उद्योग मण्डल, हापुड़ बिजेन्द्र कुमार पन्सारी, अध्यक्ष, हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, हापुड़ संतोष गोयल, अध्यक्ष व्यापार मण्डल पिलखुआ, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल हापुड, अशोक गर्ग (बबली) सचिव, हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल हापुड़ उद्यमी शांतनु सिंघल, उद्यमी संजीव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

HUNGRY HACKERS OFFER: HOT COFFEE + MASALA MAGGI @ 79/-: 7248676869





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here