किसान दिवस में किसानों की समस्याओं का मुद्दा उठा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आचार संहिता हटने के बाद बुधवार को हापुड़ कलैक्ट्रेट में किसान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी ने की।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हुण ने मांग की कि किसानों के बिजली बिलों को ठीक कराया जाए। गन्ने बकाया का भुगतान दिलाया जाए। बिजली की सप्लाई नियमित जारी रखी जाए ताकि भीषण गर्मी में फसलों की सिंचाई की जाए। किसानों ने चेतावनी दी कि मांग पूरी न होने पर आंदोलन किया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि शासन व प्रशासन किसानों के हितों की रक्षा के लिए वचनबंद्ध है और हर सम्भव किसानो की मदद की जाएगी। किसान दिवस में राजवीर भाटी, अमित त्यागी, सुधीर त्यागी, बंटी, राजेंद्र गुर्जर आदि उपस्थित थे।
Mummy’s Kitchen Paratha Special offer: 9358234622