ढाबों पर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर कर सामान उड़ाने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा

0
111
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








ढाबों पर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर कर सामान उड़ाने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने होटल व ढाबों पर खडी गाडियों का शीशा तोड़कर नकद व कीमती सामान उड़ाने करने वाले एक अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को धर दबोचा।पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक लाख 18 हजार रुपये नकद, सफेद व पीली धातु के लाखों रुपए मूल्य के जेवर, 06 मोबाइल फोन, 13 घड़ी (07 हाथ घड़ी व 06 दीवार घड़ी), तीन ट्रॉली बैग, दस्तावेज व पिस्टल की अवैध मैग्जीन तथा घटना में प्रयुक्त एक लग्जरी कार आदि बरामद किया है।
पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष शिवम ने रविवार की सुबह पत्रकारों को बताया कि थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस रविवार की सुबह फुलहैडी नहर पर चैकिंग कर रही थी कि दो शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गये,जो होटल व ढाबों पर खड़े वाहनो के शीशे तोड़कर कर नकदी व जेवर तथा कीमती सामान चोरी करने वाला गैंग निकला।पकड़े गए बदमाश सुनील उर्फ नंद किशोर निवासी ग्राम मीरपुर कतोरी थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर तथा बरेली के थाना बालादरी के मौहल्ला विष्णुपुरम का नवदेश गुप्ता उर्फ टोटी है।गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के चोर व अपराधी हैं।बदमाशों ने पूछताछ के दौरान दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखण्ड व उत्तरप्रदेश के विभिन्न जनपदों में होटल व ढाबों पर खड़ी गाडियों का शीशा तोड़कर चोरी करने की घटना कारित करना स्वीकार किया है।आरोपियों के विरूद्ध अन्य राज्यों व जनपदों में चोरी, लूट व हत्या का प्रयास आदि के संगीन धाराओं में करीब चार दर्जन से अधिक मुकद्दमे दर्ज हैं।पुलिस ने बदमाशो को जेल भेज दिया।

लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586