स्वस्थ्य हुए घायल पक्षियों को खुली हवा में आजाद किया
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): जैन समाज द्वारा संचालित निशुल्क पक्षी औषधालय पर शहर कोतवाल मुनेश कुमार सिंह ने पहुंच कर स्वस्थ हुए कबूतरों को आकाश में उडाया और कहा कि जैन समाज बेजुबान पक्षियों की सेवा का यह पुनीत कार्य कर रहा है।नगर में किसी भी स्थान पर किसी पक्षी के घायल होने पर उसे औषधालय लाकर उसका निशुल्क उपचार करना जीव दया का श्रेष्ठ कार्य है, जो लोग इस औषधालय को संचालित करने में अपना सहयोग दे रहे हैं वे सभी बधाई के पात्र है उन्होंने पक्षी औषधालय समिति के अध्यक्ष विनीत जैन, उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, महामंत्री राजीव जैन, मंत्री आकाश जैन, कोषाध्यक्ष अर्चित जैन, तुषार जैन, जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन सभी को बधाई दी। जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन तथा पक्षी औषधालय समिति के पदाधिकारियो ने पटका ओढाकर शहर कोतवाल का स्वागत किया। पक्षी औषधालय समिति के मंत्री आकाश जैन ने बताया कि गम्भीर रुप से घायल पक्षी जिसका उपचार इस औषधालय मे सम्भव नही है उसे जैन समाज द्वारा संचालित निशुल्क दिल्ली के बड़े पक्षी औषधालय मे उपचार हेतु भेजा जाता है। कोषाध्यक्ष अर्चित जैन ने बताया कि यह औषधालय समाज के दानदाताओ के सहयोग से संचालित है। जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन ने पक्षी औषधालय पर पधारने पर सभी का आभार व्यक्त किया।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181