घायल पक्षी को इलाज हेतु जैन पक्षी औषधालय पहुंचाया
हापुड, सीमन/सुरेश जैन(ehapurnews.com): हापुड के मौहल्ला न्यू शिवपुरी में सोमवार की सुबह कुत्तों ने एक कोए को पकड़कर घायल कर दिया। पक्षी औषधालय के उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन तथा उनकी पत्नी डाo रेखा जैन ने कोए को कुत्तो से छुड़ाकर अपने घर मे अन्दर ले गए तथा जैन समाज द्वारा संचालित निशुल्क पक्षी औषधालय को फोन किया, पक्षी औषधालय के कर्मचारी मनोज मोटरसाइकिल एम्बुलेंस पर पहुंचे और कोए को औषधालय ले गए जहा उसका उपचार चल रहा है। पक्षी औषधालय समिति के उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन ने बताया कि जैन समाज द्वारा निशुल्क पक्षी औषधालय संचालित है, नगर मे किसी भी पक्षी के घायल होने की सूचना मिलने पर उसको औषधालय लाकर उपचार किया जाता है, स्वस्थ होने पर आकाश मे उडा दिया जाता है, यह औषधालय समाज के मासिक दानदाताओ के सहयोग से संचालित है।