
कुचेसर फाटक पार अवैध कॉलोनी का धंधा आंख खोलने वाला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की सांठगांठ के कारण हापुड़ जनपद में अवैध कॉलोनी का धंधा अमर बेल की तरफ पनप रहा है और प्राधिकरण पूरी तरह मूकदर्शक बना है और सरकार को राजस्व से हाथ धोना पड़ रहा है।
हापुड़ के कुचेसर रोड चोपला पर फाटक पार करके कई हजार वर्ग मीटर में एक अवैध कालोनी काटी जा रही है। इस भूमि पर खड़े पेड़ों को काटकर मिट्टी का भराव किया गया है और जमीन को समतल करके प्लाटिंग की गई है। बताते हैं कि कॉलोनाइजर दलालों के माध्यम से 20-25 हजार रुपए वर्ग मीटर के हिसाब से प्लॉट बेच रहे हैं और भवन निर्माण की भी जिम्मेदारी ले रहे हैं। यह अवैध प्लाटिंग का क्षेत्र मिर्जापुर के अंतर्गत आ रहा है। इस कॉलोनी में निर्माण भी चल रहा है। जगह-जगह निर्माण सामग्री के ढेर लगे हैं। अवैध कॉलोनी का कारोबार पूरी तरह कालेधन के निवेश पर टिका है। हापुड़ में रजिस्ट्री अंडर वैल्युएशन पर हो रही है जो आयकर चोरी का प्रतीक है। जनपद हापुड़ में होने वाली रजिस्ट्री आयकर विभाग की रडार पर है।
बता दे कि गत वर्ष इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने प्रदेश में बेतरकीब बसाई जा रही अवैध कॉलोनी व अवैध निर्माण पर चिंता व्यक्त करते हुए प्राधिकरण के इंजीनियरों द्वारा जवाब देही तय करने को कहा था और अवैध निर्माण गिराने का निर्देश दिया था।
प्रस्तावित कॉलोनी में सड़कों का प्लॉटों की पार्किंग की गई है और दलाल प्लॉट खरीदने के लिए आसपास की जनता को सस्ते प्लॉट दिलाने का झांसा देकर फसाने में लगे है।
घर बैठे (LOAN) कराएं: 9756129288 || उत्कृष्ट विहान, स्वर्ग आश्रम रोड़, हापुड़ ||

























