हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में गंगा में मूर्ति विसर्जन नहीं होगा। आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मूर्ति विसर्जन की अलग से व्यवस्था की गई है। शमशान घाट के पास तालाब खुदवाया गया है जहां मूर्ति विसर्जन होगा।
इन दिनों श्रद्धालु गणपति बप्पा की मूर्ति विसर्जित करने के लिए तीर्थ नगरी पहुंच रहे हैं। रविवार को दिल्ली के रहने वाले कुछ भक्त गणपति बप्पा की प्रतिमा लेकर ब्रजघाट पहुंचे और विसर्जित करने के लिए आगे बढ़ने लगे। तभी पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें रोका। इसके बाद पुलिस ने बताया कि शमशान घाट के पास तालाब खुदवाया गया है जहां मूर्ति विसर्जित की जाएगी।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168