धारदार हथियार से पत्नी को मौत के घाट उतार पति मौके से फरार
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव मुक्तेश्वरा में शनिवार की सुबह एक महिला की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी मच गई। बताया जा रहा है कि पति ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। सूचना पर बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। फॉरेनजिक टीम भी मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वारदात की सूचना पर एसपी हापुड़ कुंवर ज्ञानंज्य सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, क्षेत्राधिकारी हापुड़ जितेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। एसपी ने बताया कि मृतका किसी मौत में चली गई थी जिससे आरोपी पति बेहद नाराज था। ऐसे में उसने बालकटी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।
वहीं बालक ने बताया कि किस तरह उसके पिता ने मां की हत्या की। जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय रमेश पुत्र जयकरण निवासी मुक्तेश्वरा बाबूगढ़ का अपनी 40 वर्षीय पत्नी संगीता पुत्री प्रताप सिंह निवासी भंडारो हस्तिनापुर मेरठ के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद रमेश ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गर्दन काट कर उसकी हत्या कर दी।
थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि रमेश 70 वर्षीय विमला देखने व सुनने में असमर्थ है जो कि वहां मौजूद थी। बताया जा रहा है कि दोनों के चार बच्चे हैं: 16 वर्षीय लवी, 11 वर्ष छवि, 8 वर्षीय वंश और दो वर्षीय शिवम है। रमेश के पिता जयकरण गन्ना छीलने के लिए खेतों पर गए थे जबकि लवी और छवि स्कूल गई थी। इसी बीच उसने वारदात को अंजाम दिया और शव छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है।
पंजाबी तड़के के साथ चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166