हापुड़ में सबसे ज्यादा वोटिंग कस्तूरबा बालिका विद्यालय में हुई

0
450
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की तीनों विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को मतदान हुए. जिले में 67.73% वोटिंग हुई जिनमें सबसे ज्यादा वोटिंग धौलाना विधानसभा सीट पर हुई.
आपको बता दें कि हापुड़ सदर विधानसभा सीट से सबसे ज्यादा मतदान कस्तूरबा बालिका विद्यालय में हुआ जहां 85.57% मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वहीं गढ़ में सबसे अधिक मतदान प्राथमिक विद्यालय शंकर टीला में हुआ जहां 88.99 प्रतिशत मत पड़े. वहीं धौलाना में सबसे अधिक मतदान प्राथमिक विद्यालय बड़ौदा हिन्द्वान में हुआ जहां 85.75 प्रतिशत वोटिंग हुई.
आपको बता दें कि सबसे कम मतदान हापुड़ सदर में कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में हुआ जहां मतदान का प्रतिशत 41.06 रहा. धौलाना में सबसे कम मतदान बहल पब्लिक स्कूल डासना में हुआ जहां 21.57% ही वोटिंग हुई. वहीं गढ़ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रझेटी में 37.31% वोटिंग हुई.