हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव घास मंडी निवासी फिरोज पुत्र अब्दुल रहमान की बिजनौर जेल में तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
चांदपुर पुलिस ने फिरोज को गैंगस्टर के मामले में कोर्ट के आदेश पर 29 अगस्त को बिजनौर जेल में दाखिल कराया था। इसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। ऐसे में 31 अगस्त को फिरोज को जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन तीन सितंबर को तबीयत अधिक खराब होने पर उसे उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने फिरोज को मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया जहां मंगलवार की रात फिरोज की मौत हो गई।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168