गांव महमूदपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगाया जांच शिविर

0
181






गांव महमूदपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगाया जांच शिविर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र में बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बुखार की चपेट में आने से ग्रामीण काफी ज्यादा परेशान है जो कि बीमार होते जा रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी क्षेत्र में लगातार कैंप लगा रही है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम एक बार फिर हाफिजपुर क्षेत्र के गांव महमूदपुर पहुंची और उसने कैंप लगाया जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी जांच कराई। इससे पहले शनिवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की थी। इसमें कई लोग वायरल तो कई लोग चिकनगुनिया से ग्रसित पाए गए।

बुधवार को वायरल को देखते हुए गांव में कैंप का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाया जिसमें परामर्श के साथ-साथ दवाई भी दी। वही गांव के प्रतिनिधि मुकेश तेवतिया ने बताया कि मंगलवार को बीमारियों को देखते हुए प्रधान सरलेश तेवतिया द्वारा इलाके में फॉगिंग भी कराई गई थी। इस दौरान आशा संतोष, पूनम सिरोही, ओमवीरी आदि उपस्थित रहे। वही कैंप में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here