मरीज को ड्रिप लगाकर भूला स्वास्थ्य विभाग, खाली बोतल लेकर घूमता रहा मरीज

0
28








मरीज को ड्रिप लगाकर भूला स्वास्थ्य विभाग, खाली बोतल लेकर घूमता रहा मरीज

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हाल ही में जनपद हापुड़ के सिंभावली में स्थित सिखेड़ा सीएचसी में हुई दो नवजातों की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि एक और मामला सामने आया है जिसने स्वास्थ्य विभाग को सवालों के कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। लापरवाही की हद इस कदर हो गई कि अब जीता जागता सबूत सामने आया है। अस्पताल में तैनात स्टाफ ने उल्टी-दस्त से परेशान मरीज के उपचार के लिए ड्रिप लगा दी लेकिन बोतल खाली होने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा जिसके बाद मजबूरन मरीज ड्रिप लेकर सीढ़ियां उतरकर चिकित्सक को ढूंढने लगा। लापरवाही का मंजर देख सभी के होश उड़ गए। मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी हापुड़ ने फार्मासिस्ट को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है लेकिन यह कार्रवाई सिर्फ नोटिस तक ही सीमित रहती है। लापरवाहों के खिलाफ तो मुकदमा भी दर्ज होना चाहिए जिससे भविष्य में इस तरह की गलती ना हो। वहीं अस्पताल की जिम्मेदारी संभाल रहे जिम्मेदारों ने कहा कि मामले की जांच जारी है। इस तरह का प्रकरण बेहद गलत है।

मरीज ने बताया कि ड्रिप खत्म होने के बाद वह नीचे आया और चिकित्सक को ढूंढने लगा। आप ही सोचिए कि यदि इस मरीज की जगह कोई बुजुर्ग होता तो उसका क्या हश्र होता? वह किस तरह कमजोरी में सीढ़ियां उतरकर नीचे आता? आपको बता दें कि ड्रिप खत्म होने के बाद मरीज का रक्त वापस बोतल में जाने लगा जिसे देखकर वह डर गया और मजबूरन सीढ़ियां उतरकर नीचे आया। मामले की जांच जारी है लेकिन लापरवाहों पर मुकदमा भी दर्ज होना चाहिए।

DA POLO से खरीदें जेंट्स कलेक्शन || 70% तक छूट: 7836889091





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here