हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित रेलवे फाटक नंबर 74 के पास 50 वर्षीय एक व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि व्यक्ति शुक्रवार की सुबह आत्महत्या करने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर पहुंचा जहां से गुजरी ट्रेन की चपेट में आने से सर धड़ से अलग हो गया और व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर जीआरपी और पुलिस मौके पर पहुंची जिन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी.
हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित मोहल्ला राजीव बिहार में स्टेट बैंक वाली गली का रहने वाला 50 वर्षीय ललित अग्रवाल पुत्र तोताराम शुक्रवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर पहुंचा जहां ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर जीआरपी और केशव नगर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. दरोगा जसवंत सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.
GLOBE HERO EXCHANGE OFFER *: 9289923209
