हापुड़ में वाहन चोरी का ग्राफ 50 प्रतिशत गिरा

0
592






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में पुलिस द्वारा वाहन चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान का सकारात्मक नतीजा सामने आ रहा है। इस वर्ष-2022 में अब तक गत वर्ष के मुकाबले वाहन चोरी की घटनाएं 50 प्रतिशत कम हुई हैं।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि गत वर्ष-2021 में जनपद हापुड़ में वाहन चोरी की 270 वारदातें बरामद हुई थी जबकि चालू वर्ष-2022 में अब तक 135 वारदातें हुई। पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वाहन चोरों के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत चार वाहन चोरों के गैंग का खुलासा कर 12 वाहन चोर पकड़े गए और उनके कब्जे से 21 बाइक, 6 कार, 5 ई-रिक्शा व एक पिकअप गाड़ी बरामद की गई है। जनपद में अपराधियों, शराब माफियों, जुआरियों व सटोरियों तथा छेड़छाड़, शांति भंग करने वालों को किसी भी तरह बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों की जगह जेल है।

MBBS/MD/MS के लिए SIMS में ले दाखिला: 8859112733





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here