हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सोमवार को हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एस०एस०वी० पी०जी० कॉलिज में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची और महाविद्यालय में लगे 65 किलोवाट सोलर प्लांट व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति हेतु बायोमेट्रिक मशीनों का लोकार्पण किया। महाविद्यालय में समारोह भव्य रूप से सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगान के साथ किया गया। उसके उपरान्त महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के प्रधान अशोक कुमार गुप्ता, उप-प्रधान प्रभात कुमार अग्रवाल व मंत्री अमित अग्रवाल जोनी द्वारा राज्यपाल को पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया ।
राज्यपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रबन्ध समिति / शिक्षा प्रसार समिति हापुड के पदाधिकारीगण व सदस्यगण, प्राध्यापकगण व छात्र-छात्राओं को अपने आर्शीवचन से अनुगृहित किया । उन्होने केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गयी नई शिक्षा नीति पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पुराने समय में छात्र-छात्राओं के पास शिक्षा ग्रहण करने हेतु कुछ ही पाठ्यक्रम संचालित हुआ करते थे किन्तु नई शिक्षा नीति में छात्र – छात्राओं के पास रोजगारपरक शिक्षा ग्रहण करने हेतु कई विकल्प मौजूद है। उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रचार प्रसार का विशेष बल दिया।
सांसद भी हुए शामिल:
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय सांसद राजेन्द्र अग्रवाल उन्होने भी एस०एस०वी० कॉलिज से ही अपना पठन-पाठन पूर्ण किया है और जब भी वे इस महाविद्यालय में आते है। उन्होंने महाविद्यालय की आगे ले जाने के लिये प्रबन्ध समिति द्वारा किये जा रहे अथक प्रयासों की सराहना की।
अमित जोनी ने दिया महाविद्यालय का परिचय:
महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के मंत्री अमित अग्रवाल जोनी (छावनी वाले) ने महाविद्यालय का परिचय देते हुए बताया कि परम ऋद्धेय बाबू लक्ष्मी नारायण व उनके मनीषी साथियों द्वारा किस प्रकार एक छोटे से कमरे से शुरू किया गया एक विद्यालय आज शिक्षा के क्षेत्र में वट वृक्ष बन गया है जिसका श्रेय उन्होने 72 वर्षो से महाविद्यालय की सेवा कर रही प्रबन्ध समितियों को दिया। उन्होने बताया कि वर्तमान प्रबन्ध समिति द्वारा मार्च 2022 के पश्चात् से महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न आमूलचूल परिवर्तन शासन व विश्वविद्यालय के अनुरूप किये गये है व किये जा रहे है, जिनमें आज 65 किलोवाट सोलर प्लांट स्थापित करने में शासन के अनुरूप टेक्निकल बिड व फाइनेन्सियल बिड में पास होने के बाद कार्य हुआ है। इसी प्रक्रिया से अध्ययनरत समस्त छात्र – छात्राओं की 13 विभागो में लगी बायोमेट्रिक मशीनो का लोकार्पण राज्यपाल ने किया।
पूरा महाविद्यालय वाई फाई से लैस:
पूरा महाविद्यालय वाई फाई से लैस है। पूरे महाविद्यालय की वायर फैन्सिग हो चुकी है। तीन ब्लॉको में नये 90 हाई रेज्यूल्यूशन सीसीटीवी कैमरो का इंस्टालेशन हो चुका है। कॉलिज के व्हाइटवॉश का कार्य ब्लॉकवाइज चल रहा है। भारत सरकार Department of Science & Technology (DST) की ऐड से DST-FIST लैब भी छात्र – छात्राओं को शोध कार्य में नये आयाम स्थापित करने हेतु कार्य कर रही है।
एक अलग विभाग की स्थापना:
नई शिक्षा नीति में स्किल डेवलपमेन्ट के अन्तर्गत एक अलग विभाग की स्थापना कर दी गयी है जिसमें पब्लिक स्पीकिंग, डिजीटल मार्केटिंग, एकेडमिक एण्ड बिजिनेस राइटर इत्यादि कोर्स कराये जा रहे है। साथ ही साथ योगा के लिये छात्र-छात्राओ के लिये अलग अलग दो योगाचार्य फिजिकल व टेक्निकल क्लासेज ले रहे हैं। भविष्य में महाविद्यालय द्वारा चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय के अन्तर्गत बीबीए व बीसीए के कोर्स की स्थापना अगले सत्र से प्रारम्भ हो जायेगी। अन्य रोजगारपरक कोर्सों के लिये पूरी प्रबन्ध समिति कार्य कर रही है। जल्द ही अन्य रोजकारपरक कोर्स (एम0एड0) शुरू कराये जायेंगे। जिस समय महाविद्यालय की स्थापना हुयी थी उस समय ये कोर्सेज रोजगार उपलब्ध कराते थे परन्तु वर्तमान में ए०आई०, साइबर सिक्योरिटी, डाटा क्लाउड इत्यादि कोर्सेज खुलने से छात्र-छात्राओं को उनकी पढाई में अग्रसर होने का अवसर मिलेगा ।
महाविद्यालय के प्रधान अशोक कुमार गुप्ता (बीमे वाले) ने नैक मूल्यांकन के विषय में बताया कि इस वर्ष में कॉलिज का नैक पूर्ण करा लिया जायेगा व एन०एस०एस० की महाविद्यालय इकाई ग्रामीण क्षेत्रो में आगंनबाडी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को पढाई में रूचि हेतु प्रेरित कर रही है। प्रधान द्वारा राज्यपाल, सांसद, विधायक, प्रबन्ध समिति / शिक्षा प्रसार समिति के उपस्थित पदाधिकारीगण व सदस्यगण, शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र – छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया कि वे इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक विजय पाल आढती व प्रबन्ध समिति के उप-प्रधान प्रभात कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे। मंच का सफल संचालन प्रबन्ध समिति के उपमंत्री राजेन्द्र अग्रवाल (रोशे) द्वारा किया गया।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606