गंगा एक्सप्रेसवे के लिए सरकार ने खोला खजाना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ होकर मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे 594 कि.मीटर लम्बे गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण हर हाल में दिसम्बर-2024 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसके लिए प्रदेश सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है।
गंगा एक्सप्रेसवे के लिए अनुपूरक बजट में 5664 करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। वहीं, जीएसटी के अतिरिक्त व्यय की पूर्ति के लिए भी 407 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि । महाकुंभ से पहले गंगा एक्सप्रेसवे । के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारों श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे के वीजीएफ (वाइबेलटी गैप फंडिंग) की प्रतिपूर्ति के मद में यह राशि उपयोग की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश दिसंबर- 2024 तक गंगा एक्सप्रेसवे को पूरा करने की है।
बता दें कि अनुपूरक बजट में 7,566 करोड़ रुपये का आवंटन औद्योगिक विकास के लिए किया गया, जिसमें सर्वाधिक राशि गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए निर्धारित की गई है। वहीं, अवस्थापना एवं औद्योगिक निवेश नीति 2012 के तहत उद्यमियों को सब्सिडी मुहैया कराने के लिए 900 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। सार्वजनिक क्षेत्र व अन्य उपक्रमों को ब्याज मुक्त कर्ज के लिए 40 करोड़ रुपये की व्यवस्था भी की गई है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586