हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सरकार ने पिछड़ा वर्ग की गरीब बेटियों को शादी के लिए 20 हजार रुपए का अनुदान देने का फैसला लिया है। राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण की ओर से योजना संचालित की गई है जहां बेटी की शादी से 90 दिन पहले और 90 दिन बाद तक योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभिषेक सरोज के अनुसार अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग को छोड़कर अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग बेटी की शादी के लिए 20 हजार रुपए के अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं। शहरी क्षेत्र में आवेदक की वार्षिक आय 56,460 और ग्रामीण क्षेत्र में 46,080 वार्षिक आय होनी चाहिए। लड़के की उम्र 21 वर्ष तथा लड़की की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए जिसके पश्चात योजना का लाभ उठाया जा सकता है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950