हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जब दहेज लालचियों की मांग के आगे वधू पक्ष नहीं झुका तो वर पक्ष ने शादी से इंकार दिया और यह शादी नहीं हो सकी। पुलिस ने दहेज लालचियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस ने बताया कि गांव गालंद की एक युवती की शादी नई बस्ती मेरठ के गौरव के साथ तय हुई थी और गोद भराई रस्म भी पूरी हो गई। वर पक्ष द्वारा शादी में एक कार व सोने की चैन तथा अन्य सामान की मांग की जिस पर वधू पक्ष ने असमर्थता व्यक्त की। नाराज वर पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया। पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर दहेज लालची युवक सहित सात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
हापुड़ में चखे अमृतसरी छोले और चूर-चूर नान का स्वाद: 8979755041, 7055225333
